Google और Facebook -- ये दोनों ही companies दुनिया की सबसे बड़ी tech companies हैं। इनके बड़े होने के पीछे शायद कोई नई सोच है।
अगर हम्मरे देश कोई Engineering करता है तो उसका एक सपना होता है की Google या Facebook में उसकी नौकरी जरूर लगे। इन companies की salary बहुत अच्छी होती है। इसलिए सभी लोग इसमें नौकरी करना चाहते हैं।
लेकिन इन companies का कुछ और ही मानना है। इनका कहना है की काम करने के लिए अच्छे कॉलेज की Degree नहीं , बल्कि काबिलियत चाहिए।
अगर आप एक अच्छी कॉलेज की डिग्री लेकर इनकी कंपनी में जाएंगे तो कोई Guarantee नहीं है की आपको काम मिलेगा की नहीं। इनके पास एक Merit Test देना पड़ता है। इस टेस्ट में किसके पास कितनी जानकारी है , ये पता लगाया जाता है।
अगर आपके पास काम की अच्छी जानकारी है तो आपको काम अवस्य मिलेगा। इसके लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नहीं होगी।
अगर आपके पास काबिलियता है तो आपको काम अवस्य मिलेगा लेकिन अगर आप सोचेंगे की केवल अच्छे कॉलेज की डिग्री पे आपको नौकरी मिल जाए तो ये बिलकुल गलत है।
तो फिर दोस्तों ये सिख लीजे , केवल डिग्री लेकर Pass हो जाने से कुछ नहीं होता है। कोशिश कीजिये की आप कुछ सिख सकें। क्यूंकि Knowledge ही एक ऐसी चीज़ है जो जिंदगीभर आपका साथ देगी।
Comments
Post a Comment