पांच जवान शहीद , तीन घायल
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा इलाके में एक बार फिर से आतंकवाद हमला किया गया। यह हमला CRPF के कैंप पर किया गया।
इस हमले में CRPF के पांच जवान शहीद हो गए और साथ ही तीन जवान घायल भी हुए हैं। यह हमला ३१ दिसंबर को हुआ था।
CRPF के वरिष्ठ अधिकारी राजेश यादव का कहना है इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं। उनमे से २ आतंकियों का शव भी बरामद हुआ है। कहा जा रहा है की तीसरे आतंकी का शव भी जड़ ही बरामद कर लिया जाएगा। इस हमले की पूरी जिम्मेदारी जैस ऐ मोहम्मद ने कुबूल किया है।
ऐसा पहली बार हुआ है की कोई आतंकवाद संगठन सामने आकर यह बात मानता है की हमला उसकी तरफ से किया गया है। इससे मालूम होता है की उन आतंकियों की हिम्मत कितनी ज्यादा है. उन्हें भारत से कोई दर नहीं है , इसलिए वो लोग सामने आकर यह कुबूल कर रहे है। इस हमले के बाद सरकार को कोई न कोई बड़ा कदम जरूर उठाना होगा।
Comments
Post a Comment